अमेरिकन लेडी को 18 साल छोटे लड़के से FB पर हुआ प्यार, मंदिर में की शादी
अहमदाबाद। अमरीका की रहने वाली एक लड़की को 5 महीने पहले अहमदाबाद के एक युवक से प्यार हो गया और वह उससे शादी रचाने के लिए सात समुंदर पार से चली आई। दोनों का प्यार फेसबुक पर चैटिंग के दौरान परवान चढ़ा। हितेश मकवाना और टेमिली की उम्र में भी काफी अंतर है। टेमिली की उम्र 41 साल है, जबकि हितेश केवल 23 साल का है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें